पीलीभीत, अक्टूबर 12 -- वाहन चेकिंग के दौरान बीसलपुर कोतवाली पुलिस ने बदायूं के दो बदमाशों की घेराबंदी की। अपने आप को गिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए हैं। उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रभारी निरीक्षक बीसलपुर संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि रविवार शाम पुलिस बिलसंडा रोड स्थित नहर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बिना नंबर की चार पहिया गाड़ी वहां पहुंची। इसको पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर कार चालक कार समेत भागने लगा। जब पुलिस ने कार का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें कार सवार दोनों लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान असलम और अशरफ निवासी ग्राम सखानू थाना अलापुर जिला बदायूं के रूप में हुई।...