मुजफ्फर नगर, नवम्बर 13 -- थाना पुलिस और फायरिंग करने के आरोपी के बीच शाम के समय मुठभेड हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल को पुलिस ने उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया है। आरोपी युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुरकाजी गंग नहर पर फायरिंग में चार युवकों को घायल कर दिया था। जिसमें सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था तभी से आरोपी फरार चल रहा था। सीओ सदर डा रवि शंकर ने बताया कि 5 नवंबर को शुक्रताल से आते हुए पुरकाजी कम्हेड़ा गंगनहर पर ट्रैक्टर से साइड लगने को लेकर हुए विवाद के बाद युवकों के बीच मारपीट फायरिंग हुई थी। जिसमें फायरिंग में दीपांशु, आर्यन, विजय,निवासी मोहम्मदपुर जट,मंगलौर ,उत्तराखंड के गोली लगने से घायल हो गए थे। पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें पुलिस चार आरोपियो क...