लखीमपुरखीरी, नवम्बर 27 -- लखीमपुर। नीमगांव थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में पुलिस ने बुधवार देर रात मुठभेड़ कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक बदमाश मोहिद के पैर में गोली भी लगी है। यह कार्रवाई सिकंदराबाद इलाके में संदिग्ध बदमाशों के आने की सूचना मिलने के बाद की गई। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की थी, तभी बाइक से आ रहे दो युवकों को रोकने की कोशिश की। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक बदमाश मोहिद के पैर में गोली लगी। दोनों बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद काबू कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से असलाह और कारतूस बरामद हुए हैं, जो लूट मामले में इस्तेमाल किए जाने की आशंका जताई जा रही है। मोहिद के अलावा उसका एक साथी तालिब भी पुलिस की कार्रवाई में पकड़ा गया है। जानकारी के अनुसार, ये दो बदमाश नीमगांव थाना क्षेत्र में 1...