प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 16 -- कोहंडौर(प्रतापगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। मध्य प्रदेश से घर लौट रहे युवक को शनिवार सुबह लिफ्ट देकर टप्पेबाजी करने के आरोपी दो सगे भाई रविवार देर शाम पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को सीएचसी कोहंडौर से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घायल उत्तराखंड के रहने वाले हैं। कोहंडौर थाना क्षेत्र के गहरौली गांव निवासी 45 वर्षीय विजय वर्मा मध्य प्रदेश में नौकरी करता है। वह शनिवार को घर आ रहा था। कोहंडौर में घर जाने के लिए कांधरपुर मोड़ पर वाहन का इंतजार कर रहा था। तभी बाइक से पहुंचे दो युवकों ने उसी ओर जाने की बात कहकर उसे लिफ्ट दे दिया। कुछ दूर आगे पूरे क्षमा गांव के पास बाइक सवार दोनों युवक अपना बैग गिराकर उसे ले आने के लिए भेज दिया। इसके बाद बाइक सवार विजय का बैग लेकर भाग निकले। उसके बैग में 15 ...