मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- नई मंडी कोतवाली पुलिस ने मुठभेड के दौरान 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश से समरसेबिल पम्प व एक तमंचा बरामद किया है। देर रात नई मंडी कोतवाली प्रभारी ब्रजेश कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ रथेडी कट पर चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने नसीरपुर की तरफ बोरे में सामान लेकर जा रहे युवक को रोकने के लिए प्रयास किया। अचानक उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश अक्षय निवासी मेघाखेडी थाना नई मंडी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश ने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथी मुकुल के साथ मई माह छपार थाना क्षेत्र के गांव दतियाना मे समरसेबिल पम्प चोरी किया था। मुकुल को पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार बदमाश पर छपार ...