फरीदाबाद, जुलाई 15 -- पलवल, कार्यालय संवाददाता। सीआईए होडल की टीम ने मंगलवार तड़के मुठभेड़ के बाद एक पशु तस्कर को काबू किया है। उसके पांव में गोली लगी है और उसे नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस अधीक्षक (एसपी)वरुण सिंगला ने बताया कि मंगलवार तड़के सीआईए होडल प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर सिंह की टीम होडल स्थित बाबरी मोड़ पर गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि गांव कोट निवासी इरशाद नामक युवक अपने साथियों के साथ होडल-नवलगढ़ मार्ग पर मौजूद है और पशु तस्करी के फिराक में है। सूचना पाते ही टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस की गाड़ी को देखते हुए आरोपी कार समेत भागने लगे। साथ ही पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। एसपी ने बताया कि पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इसमें इरशाद के पांव में गोली लगी। जबकि उसके अन्य स...