देवरिया, नवम्बर 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के बनकटा थाना क्षेत्र में बुधवार की भोर में एक बार फिर पुलिस की गोलियां तड़तड़ा उठी। बनकटा थाना क्षेत्र के दास नरहिया के समीप शौच करने का बहाना बना दारोगा का पिस्टल छीन पशु तस्कर पुलिस अभिरक्षा से भागने लगा। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पुलिस टीम पर ही फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने के चलते उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। उधर एएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने मेडिकल कालेज पहुंच जानकारी ली। बनकटा थाने की पुलिस ने मंगलवार को पिकअप से बिहार भेजे जा रहे 11 गोवंश के साथ पशु तस्कर दिलीप सोनकर निवासी परसिया करकटही थाना खुखुन्दू को गिरफ्तार किया था। बुधवार की भोर में उसने पेट दर्द की शिकायत की तो पुलिस उसे पीएचसी ले जा रही थी, ...