बस्ती, अप्रैल 24 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जनपद के हरैया थानाक्षेत्र में हरैया, परशुरामपुर और छावनी पुलिस के अलावा स्वाट की संयुक्त टीम ने पशु तस्करों की घेराबंदी की। गुरुवार की भोर में हुए मुठभेड़ के दौरान दो पशु तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस के मुताबिक करीब 4:10 बजे थाना हरैया, परसरामपुर, गौर, छावनी और स्वाट टीम को सूचना मिली कि एक गोवंशीय पशुओं से लदा पिकअप गोंडा से बस्ती बार्डर की तरफ आ रही है। इस सूचना पर गोंडा- बस्ती के सभी चेकपोस्ट पर नाकाबंदी कर दी गई। गोवंश से लदे पिकअप को चारों तरफ से घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन पिकअप चालक ने थाना छावनी के सरकारी वाहन में टक्कर मारकर भागने की कोशिश की, जिससे सरकारी वाहन का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद, पिकअप से उतर कर पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया...