मुरादाबाद, मई 18 -- शुक्रवार रात मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए पुलिस ने कांठ के बदमाश समेत दो बदमाशों को पकड़ा जबकि उनके फरार साथियों की पुलिस तलाश कर रही है। शुक्रवार देर रात कार सवार बदमाशों ने चक्कर चौराहे पर ट्रक चालक से मारपीट करने के बाद फायरिंग की थी। पुलिस को देखकर बदमाश नगीना रोड की ओर फरार होने लगे थे। डायल-112 पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया था। पुलिस से बचने के प्रयास में बदमाशों की कार विद्युत पोल से टकराकर सलमाबाद के करीब नहर में गिर गई थी। बदमाशों को बचाने में करंट से सिपाही मनोज कुमार की मौत हो गई थी तथा दूसरे सिपाही गंगाराम की हालत गंभीर है। पुलिस ने नहर से एक बदमाश नीरज निवासी गांव झाल थाना हीमपुर दीपा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरे बदमाश कांठ निवासी चन्द्रभान उर्फ वीरू को पुलिस ने कंबिंग के बाद गिरफ्तार किया। कांठ निवासी बदमाश...