हापुड़, अक्टूबर 9 -- हाफिजपुर पुलिस की बुधवार की देर रात चेकिंग के दौरान शातिर चोरों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली पैर में लगने से दो बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों समेत तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए करीब एक किलो चांदी के आभूषण, चोरी की बाइक, चोरी करने के उपकरण, तमंचा और कारतूस बरामद किया है। बरामद किए गए चांदी के जेवर संगम एक्सप्रेस में सवार यात्रियों के चोरी किए गए थे। जिसके बारे में पुलिस जानकारी कर रही है। सीओ पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि हाफिजपुर थाना प्रभारी मनीष चौहान पुलिस टीम के साथ महमूदपुर नहर पुलिया पर संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक आते हुए दिखाई दी। पुलिस टीम ने बाइक रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग ...