मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 19 -- थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो शातिरों को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से एक शातिर घायल हो गया। पुलिस ने पकडे गए बदमाशों से 62 हजार रुपए, एक अंगुठी, एक बाइक व तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया है। सीओ मंडी राजू कुमार साव ने बताया कि कुछ दिन पूर्व चोरों ने जौली रोड पर कम्पोजिट अंगे्रजी शराब की दुकान का शटर उखाकर नगदी व शराब की बोतले चोरी कर ली थी। वही दूसरी घटना जानसठ रोड पर स्थित सरल फर्टीलाइजर फैक्ट्री के ताले तोडकर नगदी चोरी की गयी थी। पुलिस ने दोनों मामले में रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी। रात्रि में थाना प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा को सूचना मिली कि दो शातिर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए टीएस मान पुलिया की तरफ खड...