मुजफ्फर नगर, अगस्त 10 -- नई मंडी कोतवाली पुलिस ने मुठभेड के दौरान दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एक अपराधी मुठभेड के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार आरोपियो से एक पिस्टल, एक तमंचा व एक बाइक बरामद की है। एक सप्ताह पूर्व गिरफ्तार आरोपियों ने एक युवक पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की थी। सीओ मंडी राजू कुमार साव ने बताया कि शनिवार को नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार बघेल अपनी टीम के साथ पचैंडा पुल पर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। नसीरपुर मार्ग पर पुलिस के पीछा करने पर उनकी बाइक फिसल गयी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश हर्ष चौधरी निवासी सुभाषनगर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी नमन ...