मुजफ्फर नगर, फरवरी 24 -- शहर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से एक वाहन चोर घायल हो गया, जबकि उसके साथी को पुलिस ने काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार वाहन चोरों से एक बाइक व दो तमंचे बरामद किए हैं। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। थाना प्रभारी अक्षय शर्मा ने कि बताया रविवार की देर रात्रि में पुलिस काली नदी पुल के पास चैकिंग कर रही थी। पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने बाइक को दौडा दिया। पुलिस की घेराबंदी पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश उस्मान निवासी मोहल्ला सैय्यादान थाना थानाभवन शामली को गोली लगने से घायल हो गया। उसका साथी अभिषेक उर्फ रंगोली न...