मुजफ्फर नगर, मई 26 -- मंसूरपुर पुलिस अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह दो शातिरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। शातिर वाहन चोर दिल्ली व आसपास के जिलों से वाहन चोरी कर दूसरे राज्यों में बेचते थे। दोनों वाहन चोरों की निशानदेही पर तीन लग्जरी कार बरामद की गई है। घायल बदमाश पर दिल्ली समेत कई जनपदों में 40 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि रविवार की देर रात मन्सूपुर थाना प्रभारी सुभाष अत्री को सूचना मिली कि बेगराजपुर चौकी क्षेत्र में बंद पड़ी एक फैक्ट्री में चोरी के वाहन खड़े हुए हैं। शातिर वाहन चोर चोरी के वाहन लेने के लिए आ रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। ...