संतकबीरनगर, अप्रैल 4 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के भरपुरवा के पास गुरुवार की रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को दबोच लिया। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उनके पास से छीने गए मंगलसूत्र,12 बोर का कट्टा, घटना में प्रयुक्त बाइक, मोबाइल, मिर्ची का पाउडर आदि बरामद हुआ है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि गुरुवार की रात करीब एक बजे कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के भरपुरवा के पास कोतवाल पंकज कुमार पांडेय , औद्योगिक क्षेत्र चौकी इंचार्ज अशोक कुमार दूबे, मगहर चौकी इंचार्ज मनीष जायसवाल और सहयोगी पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी की। बाइक से दो बदमाश आते दिखे तो पुलिस कर्मियों ने रोकना चाहा तो बदमाशों ने फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के द...