प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 7 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। नगर कोतवाली पुलिस ने बुधवार रात चिलबिला स्थित वन विभाग के जंगल में रेलवे लाइन पर लूट की योजना बना रहे दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे बरामद किए हैं। शहर कोतवाल नीरज यादव बुधवार रात चिलबिला चौकी इंचार्ज संदीप तिवारी और पुलिस टीम के साथ कस्बे में चेकिंग कर रहे थे। आधीरात वन विभाग कार्यालय के पास रेलवे लाइन पर बदमाशों की मौजूदगी की सूचना पर घेराबंदी कर ली। बदमाश पुलिस को देखते ही फायर करने लगे। जवाबी फायरिंग में दाएं पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस घायल कंधई के ताला गांव निवासी मो. शोएब को मेडिकल कॉलेज ...