गोरखपुर, नवम्बर 3 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कुसम्ही जंगल में बुढ़िया माई मंदिर रोड पर रविवार तड़के पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बिहार के बगहा निवासी कुख्यात पशु तस्कर जवाहिर यादव के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर गया। इस दौरान उसका साथी रामू यादव भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने मौके से एक देशी तमंचा, कारतूस और पिकअप वाहन बरामद किया गया। घायल जवाहिर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि जवाहिर यादव अपने साथियों के साथ कुसम्ही जंगल मार्ग से गोवंश की तस्करी करने जा रहा है। इस पर एम्स, शाहपुर और कैण्ट थाने की संयुक्त टीम ने बुढ़िया माता मंदिर रोड पर घेराबंदी की। कुछ देर बाद एक संदिग्ध पिकअप आती दिखी। पुलिस को देखते ही तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में पशु तस्कर जवाहिर...