शामली, अप्रैल 29 -- ग्राम ब्रहमखेडा में जंगलों में तीन दिन पूर्व हुई गौकशी के मामले में पुलिस ने मुठभेड के बाद गौस्तकरी के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड में दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तंमचों के साथ गौकशी के उपकरण बरामद किए है। क्षेत्र के गांव ब्रहमखेडा निवासी वीरसैन शनिवार को अपने खेतों में कार्य करने के लिए गया था। कार्य करने के दौरान दुर्गन्ध फैली होने से किसान व उसके साथ कार्य कर रहे लोगों को परेशानी हुई तो उन्होंने खेत के अंदर जाकर देखा तो खेत के अंदर गौवंश के अवशेष पड़े मिले थे। वहां हिंदू संगठनों ने पहुंचकर विरोध जताया था। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता अमित, सुमित, संजीव, सर्वेश गिरी निवासी शामली ने पुलिस को संयुक्त रूप से घटना के संबंध में अ...