काशीपुर, मार्च 7 -- काशीपुर, संवाददाता। काशीपुर में एक मवेशी को ले जा रहे चार गो तस्करों की गुरुवार रात पुलिस के साथ मुड़भेड़ हो गई। इस मुड़भेड़ में दो आरोपी घायल हो गए जबकि दो पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने घायल दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से तमंचे भी बरामद किए हैं। गुरुवार रात करीब 10 बजे एसओजी प्रभारी रविंद्र बिष्ट अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान श्मशान घाट के पास ढेला नदी किनारे एक वाहन में चार लोग मवेशी को मारने के नियत से ले जा रहे थे। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद तत्काल तीन टीमें बनाईं और तस्करों की घेराबंदी कर ली। पुलिस ने वाहन रोककर सभी को आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी...