मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- शाहपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के क्रय-विक्रय करने वाले गैंग के दो तस्करों को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया है। गैंग से जुडे दस हजार के इनामी बाल अपचारी को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए है। इस गैंग के लीडर समेत 14 आरोपियों को एक माह पूर्व भोपा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बाल अपचारी के पिता हरिद्वार जनपद में हैड कांस्टेबिल के पद पर तैनात है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 4 अगस्त को भोपा पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले फिरोज अंसारी निवासी पटौली थाना भोपा समेत 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए थे। पुलिस इस पूरे गैंग की कमर तोडने में जुटी हुई...