कुशीनगर, जून 18 -- कुशीनगर। हिन्दुस्तान संवाद हाटा कोतवाली क्षेत्र स्थित क्रिस्तूराजा स्कूल के सामने देवरिया-हाटा मार्ग पर मंगलवार की भोर में हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली पैर में लगने से उड़ीसा निवासी दो टप्पेबाज घायल हो गए। दोनों को पुलिस कर्मियों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मौके से असलहे व अन्य सामान बरामद किए हैं। एसपी संतोष कुमार मिश्र को सूचना मिली थी कि जिले में कुछ टप्पेबाज घूम रहे हैं। लोगों को ठगने और बाइक की डिक्की तोड़कर रुपये-गहने उड़ाने की घटनाएं कर सकते हैं। उन्होंने इस गिरोह को दबोचने के लिए हाटा कोतवाली, पडरौना कोतवाली व स्वाट की संयुक्त टीम बनाकर लगा दिया। पुलिस की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि गिरोह के सदस्य हाटा इलाके में किसी घटना को करने की फिराक में हैं। मंगलवार की भोर में संयुक्त टीम ने हाटा ...