श्रावस्ती, जून 19 -- श्रावस्ती। दो दिन पहले महिला के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घेराबंदी के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया जिसमें पुलिस के जवान बाल बाल बच गए। सिरसिया थाना क्षेत्र के फटवा गांव के पास मंगलवार को एक महिला टेम्पू से उतरकर पैदल ही अपने मायके जा रही थी। उसकी गोद में एक वर्षीय बच्चा भी था। जंगल के पास पहुंचते ही महिला को अकेला पाकर सिरसिया के गुलरा निवासी अनीस पुत्र छोट्टन उसे जबरन जंगल में घसीट ले गया और बच्चे को छीन लिया। साथ ही चिल्लाने पर बच्चे को जान से मारने की धमकी देते हुए महिला के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी की चंगुल से छूटकर महिला सिरसिया थाना पहुंची और पुलिस को आपबीती बताते हुए तहरीर दी। तहरीर मिलने पर पुलिस ...