मुजफ्फर नगर, मई 13 -- जानसठ। बीती रात जानसठ पुलिस एवं बदमाशों के बीच खतौली रोड पर गांव भलवा के पास हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में दो बदमाशों को पुलिस फायरिंग के दौरान लगी गोली, दो बदमाश फरार। बदमाशों की गोली पुलिस जीप में लगी। भारी पुलिस फोर्स मौके पर। घायल बदमाशों की पहचान जावेद पुत्र खलील निवासी सीकरी थाना भोपा के रूप में हुई है। जबकि दूसरा घायल बदमाश जानसठ थाने का हिस्ट्रीशीटर सबनू उर्फ जावेद पुत्र इरशाद निवासी कव्वाल के रूप में हुई है। बदमाशों के पास से चार बाइक दो तमंचे तीन जिंदा कारतूस दो खोखा कारतूस बरामद हुए।फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम में गठित कर पुलिस ने की कांबिंग। वहीं दूसरी ओर मंगलवार की सुबह जानसठ पुलिस एवं बदमाशों में मुठभेड़ के दौरान फरार बदमाश पुलिस चैकिंग के दौरान भलेड़ी के जंगल में फिर से हुई मुठभेड़ में गोली लग...