कुशीनगर, सितम्बर 10 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। पटहेरवा थाना क्षेत्र में बुधवार को तड़के पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। इसमें आगरा व रामपुर जिले के निवासी तीन पशु तस्करों को पैर में गाली लगी, जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर कंटेनर में 26 प्रतिबंधित पशुओं को क्रूरता पूर्वक लाद कर वध के लिए बिहार जा रहे थे। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसपी संतोष कुमार मिश्र को पटहेरवा क्षेत्र से पशु तस्करों के बिहार जानू की सूचना मिली थी। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। पटहेरवा, कसया, रामकोला, खड्डा, तरयासुजान, तमकुहीराज थानों व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने पटहरेवा थानान्तर्गत पटहेरिया समऊर रोड पर बलुआ शमशेर शाही के समीप घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान एक कन्टे...