कन्नौज, दिसम्बर 4 -- तालग्राम, संवाददाता। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के रास्ते कंटेनर में भरकर रामपुर से बिहार ले जाए जा रहे गोवंशो की तस्करी की सूचना पर पहुंची एसओजी व तीन थानों की पुलिस ने गुरुवार की शाम घेराबंदी की। तालग्राम-तेराजाकेट मार्ग के मायापुरवा के जंगल में घेराबंदी के दौरान गोतस्करों ने टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में तीनों के पैर में गोली लगी और पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर इलाज के लिए सीएचसी तालग्राम में भर्ती कराया है। पुलिस ने मौके से 26 गोवंश और एक वाहन बरामद किया है। गोरक्षा संगठन के एक पदाधिकारी से डायल 112 पर मिली सूचना के आधार पर गुरूवार शाम तालग्राम, गुरसहायगंज और छिबरामऊ थाना पुलिस तथा एसओजी की टीम सक्रिय हुई और एक्सप्रेसवे के आसपास घेराबंदी कर दी। पुलिस ने निकवा टोल प्लाजा के पास कंटेनर को रोका तो पुलिस को द...