प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 27 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। काटने को प्रतिबंधित मवेशी के मांस लेकर सोमवार रात बेचने जा रहे दो बाइक सवार चार लोगों से कंधई पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया। कंधई थाना क्षेत्र के जैतीपुर ऊसर की ओर सोमवार रात एसओ गुलाबचंद सोनकर, किशुनगंज चौकी इंचार्ज राजेश यादव, आरक्षी विकेश मिश्र, अनूप मिश्र, साजन पटेल, अनिल दक्ष के साथ जा रहे थे। रात करीब तीन बजे चार लोग दो बाइक पर बोरी लादकर आते दिखे तो पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। इस पर बाइक सवार पुलिस पर फायर करने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक बाइक सवार घायल हो गया। जबकि पुलिस ने तीन को घेराबंदी कर पकड़ लिया। गोली लगने से घायल युवक कंधई के ही रामपुर कुर्मियान निवासी 38 वर्षीय ह...