बिजनौर, मई 9 -- धामपुर, संवाददाता। पुलिस ने मुठभेड़ में पांच गो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गो तस्कर के पैर में गोली लग गई। जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिली कि एक मई को ग्राम सेढ़ी में हुई गौकशी की वारदात के आरोपी फिर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस ने बुधवार रात ग्राम मंजूपुरा तिराहे के पास यात्री प्रतीक्षालय के पास दबिश दी। खुद को घिरा देख तस्करों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश नौशाद शेख, निवासी ग्राम दुगरी, थाना नहटौर के पैर में गोली लग गई। उसके पास से पुलिस को तमंचा, कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों में जितेन्द्र चौहान निवासी गंगवाली थाना नगीना, इरफान मंसूरी निवासी सेढ़ी धामपुर, नईम उर्फ पप्पू कुरैशी व इशाक शेख निवासी मिलक जहांगीराबाद और रईस अहमद निव...