जौनपुर, नवम्बर 4 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस और स्वाट टीम ने सोमवार की तड़के करीब सवा एक बजे नीभापुर रेलवे क्रॉसिंग के आगे काछीडीह मोड़ पर हुई मुठभेड़ में चोरी के नौ आरोपी गिरफ्तार कर लिए। इस दौरान दो आरोपियों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। आरोपियों के पास से करीब छह किलो चांदी के आभूषण, 1.04 लाख रुपये नकद, दो तमंचा, चार कारतूस तथा चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं। बरामद आभूषण में कुछ मुंगराबादशाहपुर के आभूषण कारोबारी अनिल सोनी के यहां हुई चोरी के बताए गए। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि ये लोग उत्तर प्रदेश और बिहार के बड़े शहरों में अस्थायी ठिकाना बनाकर आसपास के जनपदों में सुनारों की दुकानों की रेकी करते थे। रात में शटर तोड़कर और नकब लगाकर दुकान में प्रवेश कर चोरी की घटनाओं...