बरेली, मई 6 -- बारादरी पुलिस ने मुठभेड़ में चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके खिलाफ अलग-अलग थानों में एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। बारादरी पुलिस बीते शनिवार की रात वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दो युवक संदिग्ध हालात में भागते दिखे। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक आरोपी आरिश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार आरिश और परवेज हजियापुर के रहने वाले हैं। आरिश के खिलाफ अलग-अलग थानों में आठ मुकदमे जबकि परवेज पर चार मुकदमे दर्ज हैं। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि एक आरोपी के पैर में गोली लगने के बाद ...