प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 13 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली पुलिस ने सोमवार रात कैथौला गांव के पास मुठभेड़ में चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पैर में गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा किया है। लालगंज कोतवाल आलोक कुमार सोमवार रात इलाके के कैथौला गांव के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बिना नंबर की बाइक से आए तीन लोगों को रोकने का प्रयास किया तो वे पुलिस टीम पर फायर करने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बाएं पैर में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया, जबकि अन्य दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, गोली से घायल आरोपी लीलापुर थाना क्षेत्र के तिना चितरी गांव का रहने वाला राजकुमार वर्मा, अन्य दोनों लालगंज खरावा के अनुज सरोज और चौखड़ देवापुर के अजय पटेल हैं। इनके क...