मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 31 -- थाना फुगाना व तितावी पुलिस की संयुक्त टीम ने पुलिस ने मुठभेड के दौरान चार शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड में दो लुटेरे पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने पकडे गए बदमाशों से नगदी, मोबाइल, दो तमंचे व एक स्विफ्ट कार बरामद की है। पुलिस ने पकडे गए बदमाशों का चालान कर दिया है। पुलिस लाइन में पे्रसवार्ता करते हुए एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि दो दिन पूर्व फुगाना थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने आसिफ निवासी अम्बेटा रिदान थाना झिंझाना से मोबाइल व नगदी लूट ली थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कार सवार बदमाश लोई नहर से सराय जाने वाले रास्ते पर खडे हुए है। तितावी व फुगाना पुलिस ने कार सवार बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर...