मुजफ्फर नगर, सितम्बर 18 -- मुजफ्फरनगर। छपार पुलिस की बुधवार रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जबकि भाग रहे उनके साथी बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस नेबदमाशों से दो बाइकें, दो तमंचे, चोरी का सामान व नगदी बरामद की है। पुलिस लाइन में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि छपार क्षेत्र में तीनों ने कई चोरी की घटनाएं की हैं। देर रात छपार थाना प्रभारी को सूचना मिली कि चार बदमाश बाइकों से रई गांव जाने वाले रास्ते पर खड़े है। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश हसीन निवासी मोहल्ला शाहपुर कस्बा व थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार और नबाब निवासाी गांव डाटा जलालपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने काम्बिंग करते हुए उनके साथी...