प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 26 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल दोनों हमलावरों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस मौके से फरार साथियों के साथ ही सुपारी देने वालों की भी तलाश कर रही है। कचहरी से घर जाते समय छह दिन पूर्व शहर के जोगापुर में घर बनवाकर रहने वाले देल्हूपुर भिखनापुर के मूल निवासी अधिवक्ता सर्वजीत सिंह पर बाइक सवार दो युवकों ने गोली चलाने का प्रयास किया था, लेकिन फायर मिस हो गया था। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने आरोपियों को चिह्नित करने के बाद घटना में शामिल आरोपियों प्रयागराज के झूंसी उस्तापुर महमूदाबाद निवासी अमित उर्फ बउवा और कैंट नगर तोपखाना आर्य बाजार निवासी अजीत से सोमवार रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया ...