कौशाम्बी, सितम्बर 28 -- चरवा थाने के गुगवां के बाग के पास रविवार रात चरवा और पिपरी पुलिस टीम की गोवध के आरोपियों से मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई के दौरान पैर में गोली लगने से जख्मी एक आरोपी को पकड़ लिया गया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। चरवा थाना क्षेत्र के कृष्णा डोली गांव के बाहर जंगल में शनिवार रात गोकशी करने की सूचना ग्रामीणों को मिली थी। मौके पर पहुंचे लोगों ने तीन लोगों को गोकशी करते हुए देखा था। ग्रामीणों को देख तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोवंश के अवशेष को मिट्टी में दफन करा दिया था। हिन्दू संगठन के लोग भी मौके पर पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी का दबाव बना रहे थे। रविवार रात पिपरी और चरवा बॉर्डर पर दोनों थानों की फोर्स चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक ...