सहारनपुर, मई 29 -- नानौता नानौता थानाक्षेत्र में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर मास्टर फरहत हुसैन के घर हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। वहीं गोली लगने से घायल अवस्था में पुलिस ने आरोपी को सीएचसी में भर्ती कराया। आरोपी के पास से नगदी, चोरी के जेवरात सहित एक बिना नम्बर की बाइक सहित एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किए हैं। बीती रात नानौता पुलिस द्वारा गंगोह मार्ग स्थित हिमामपुर नहर पुलिया पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी भारी झाल की ओर से आ रही एक बाइक सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख संदिग्ध बाइक सवार वापस भागने लगा। पुलिस द्वारा पीछा करने पर आरोपी की बाइक फिसल गई। तभी अपने को घिरा देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लग जाने से वह घायल हो ग...