मेरठ, मई 7 -- मवाना। तिगरी के जंगल में कार सवार लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से चार बदमाश घायल हो गए। दो दिन पहले इन बदमाशों ने मिल रोड पर शराब ठेके पर सेल्समैन से लूट की थी। मंगलवार रात मवाना पुलिस तिगरी मुबारकपुर मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। कार में सवार लोग पुलिस के सामने से गुजरे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो कार सवारों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की घेराबंदी पर कार छोड़कर बदमाश भागने लगे। पुलिस की गोली चारों बदमाशों के पैर में लगी। घायल बदमाशों को लेकर पुलिस नगर के सरकारी अस्पताल पहुंची। पूछताछ में पता लगा कि चारों बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। बदमाशों ने बताया दो दिन पहले मिल रोड स्थित शराब ठेके के सेल्समैन अशोक से मारपीट कर नगदी, शराब लूट ली थी। पुलिस के अनुसार बदमाशों की पहचान रजनीश निवासी ...