सहारनपुर, जनवरी 25 -- बेहट। चैकिंग के दौरान बेहट पुलिस और बाईक सवार गोकश बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे से तमंचा, कारतूस, बिना नम्बर की एक मोटरसाइकल और गोकशी करने के उपकरण बरामद किए है। रविवार की दोपहर कोतवाली बेहट पुलिस टीम शाकंभरी देवी रोड पर स्थित चढ़ा फार्म हाउस की ओर जाने वाले रस्ते पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने सामने से आ रहे बाईक सवार एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया तो वह अपना वाहन सहित भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो बदमाश की टांग में गोली लग गई जिससे वह घायल होकर गिर गया। इंस्पेक्टर सतपाल सिंह भाटी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश क...