कुशीनगर, अप्रैल 29 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। मंगलवार को तड़के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है। तीनों के कब्जे से असलहे, बिना नंबर की बाइक व मोबाइल बरामद किए गए हैं। तीनों इलाके में दबंगई दिखाकर रंगदारी वसूलते थे। तीनों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ की जानकारी देते हुए सीओ तमकुहीराज अमित सक्सेना ने बताया कि मंगलवार को भोर में कप्तानगंज क्षेत्र में कुछ बदमाशों के पहुंचने की सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। कप्तानगंज, कोतवाली हाटा तथा अहिलौरी बाजार थानों की संयुक्त पुलिस टीम कप्तानगंज क्षेत्र में हसनगंज से कोटवा सड़क के समीप घेराबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग क...