रामपुर, नवम्बर 28 -- टांडा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह तड़के गोकश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोकश के पैर में गोली लग गई। गोली लगते ही आरोपी जमीन पर गिर गया। पुलिस ने पीछा करने के बाद आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने घायल गोकश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मामला थाना टांडा क्षेत्र के प्रानपुर कोसी पुल का है। शुक्रवार सुबह तड़के थाना पुलिस रात्रि अगस्त के साथ चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली एक गोकश बाइक से आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस सड़क किनारे अलर्ट मोड पर खड़ी हो गई। सामने से बाइक आई तो पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन आरोपी अपनी बाइक लेकर खेतों की ओर रास्ते में भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी की बाइक फिसल कर गिर गई। पुलिस जैसे ही आरोपी को पकड़ने के लिए दौड़ी तो उसने पुलिस पर फ...