सहारनपुर, नवम्बर 1 -- थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव गुमटी के जंगल में शुक्रवार देर रात पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में गोकश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन और कॉम्बिंग कर रही है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात थानाध्यक्ष चिलकाना विनोद कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गुमटी के जंगल में कुछ व्यक्ति गौकशी की तैयारी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि दो लोग एक गोवंश को पेड़ से बांधकर गोकशी करने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमा...