मुजफ्फर नगर, अप्रैल 19 -- कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गोकश को पकड़ा है। गोकश के पास से पुलिस ने तमंचा कारतूस के अलावा ट्रक में भरी मृत गाय भी बरामद की है। पूछताछ के बाद घायल हुए गोकश का चालान कर दिया गया। गुरूवार को कोतवाली पुलिस ने गंगनहर पटरी पर खडे एक ट्रक से 11 गोवंश बरामद किए थे जिसमे से नौ गोवंश मरे हुए थे जबकि दो जिंदा था। ट्रक में भरे गोवंश की सूचना पर हिन्दू संगठन के लोग भी पहुंच गए। उन्होने गोवंश की दर्दुशा देखकर पुलिस के प्रति नाराजगी जताई। मृत गोवंश को मिटटी में दबाने के बाद पुलिस ने गोकशों की तलाश शुरू कर दी। कोतवाल ब्रजेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिस ट्रक में गोवंश मिले थे उसमे से पुलिस ने परिचालक इमरान पुत्र रियासत निवासी पोती कलन पावती कला कैराना शामली को पकड़ लिया। कोतवाली लाकर पूछताछ की तो उसने गोवंश को लाने व ले जाने...