हापुड़, दिसम्बर 15 -- कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस चेकिंग के दौरान एक शातिर एवं वांछित अपराधी ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की तत्परता से की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया, जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। इंस्पेक्टर मनोज कुमार बलियायन ने बताया कि फूलड़ी नहर पटरी पर नियमित चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के घायल होने के बाद उसे दबोच लिया गया। घायल आरोपी की पहचान इरफान उर्फ अलकान निवासी गांव दौताई, गढ़ के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक काली रंग की संदि...