मुजफ्फर नगर, जनवरी 23 -- रतनपुरी पुलिस ने टोडा मार्ग पर मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा है। पकड़ा गया बदमाश बागपत के रमाला थाने से गैंगस्टर में वांछित चल रहा था। बदमाश पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में नौ मुकदमे दर्ज बताए गए हैं। तमंचा कारतूस और बाइक भी बरामद की गई है। रतनपुरी इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम को पुलिस टीम के साथ कल्याणपुर टोड़ा मार्ग रजवाहे की पुलिया पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी एक संदिग्ध युवक बाइक से टोडा की ओर जाता हुआ नजर आया। पुलिस ने बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया, जिसमें सिपाही गोली लगने से बाल बाल बचा। फायर करने के बाद बाइक सवार बदमाश दभेडी की ओर भागने लगा। भागते समय बदमाश की बाइक फिसल गई। बाइक पर चलते ही बदमाश ने फिर तमंचे से गोली चलाई। पुलिस...