देवरिया, नवम्बर 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले की सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने रविवार की रात पशु तस्कर गैंगस्टर को गिरफ्तार किया था। पेट दर्द की शिकायत पर सोमवार की भोर में अस्पताल ले जाते समय गैंगेस्टर ने वरिष्ठ उप निरीक्षक की पिस्टल छीन ली और पुलिस टीम पर फायर झोंकते हुए भागने लगा। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की तो पशु तस्कर के पैर में गोली लग गई। इसके बाद उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज हुआ। अंबेडकर नगर जिले के जहांगीरगंज थाना के ग्राम जगदीशपुर निवासी राजेश यादव पशु तस्कर है, इसके विरुद्ध लार थाने में पशु तस्करी व गैंगस्टर का केस दर्ज है। गैंगस्टर की विवेचना सलेमपुर कोतवाली पुलिस कर रही है। सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने रविवार की रात उसे गिरफ्तार कर लिया। सोमवार की भोर में उसने पेट दर्द होने की बात पुल...