गाजीपुर, जुलाई 12 -- गाजीपुर। बीते 9 जुलाई को जंगीपुर थाना क्षेत्र के बगोल से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार दो शातिर बदमाशों में से एक बदमाश शिवम चौहान उर्फ परमहंस मेडिकल कॉलेज अस्पताल से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले में एसपी डॉ. ईरज राजा ने ड्यूटी पर तैनात तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। बता दें कि जंगीपुर और बिरनो पुलिस ने बीते बुधवार को जंगीपुर थाना क्षेत्र के बघोल के पास से मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों राजा चौहान पुत्र हरिद्वार चौहान निवासी ग्राम छपरी थाना दुल्लहपुर और शिवम चौहान उर्फ परमहंस पुत्र रविंद्र चौहान निवाली ग्राम चैनपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ को गिरफ्तार किया था। पैर में गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के सर्जरी वार्ड में भर्ती कराया था। शुक्रवार की देर रात साढ...