पटना, जनवरी 12 -- बाढ़ थाना क्षेत्र के हरौली गांव के पास मुठभेड़ में कुख्यात प्रह्लाद कुमार के पैर में गोली लग गई। घटना शनिवार की रात दो बजे की है। पुलिस को देखते ही अपराधी ने गोली चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से चलाई गई गोली उसके पैर में लगी। जख्मी आरोपित को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, वहां से बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। उसके पास से एक कट्टा के अलावा चार जिंदा और दो खोखा बरामद किया गया है। वह हत्या का भी अभियुक्त है। इसके अलावा भी उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। डीएसपी-1 आनंद कुमार सिंह ने बताया कि जलगोविंद गांव के धर्मवीर पासवान की तीन जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसमें पांच अभियुक्त थे, जिसमें धीरज कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि प्रह्लाद फरार चल रहा था। सूचना मिली थी क...