कौशाम्बी, सितम्बर 5 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल के फकीराबाद चौराहे पर कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए लबे सड़क खीरा विक्रेता, उसके भाई और साले की पिटाई करने का आरोपी किशनपुर अंबारी ग्राम प्रधान पति सद्दाम हुसैन गुरुवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस की गोली उसको पैर में लगी है। इलाज के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया है। अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। प्रधान पति की स्कार्पियो भी पुलिस ने सीज कर दी है। सरायअकिल थाना क्षेत्र के खरसेन का पूरा मजरा बसुहार गांव का छोटेलाल फकीराबाद चौराहे पर खीरा बेचने का काम करता है। गुरुवार की शाम भी वह फुटपाथ पर खीरा की दुकान लगाए हुए था। तभी किशनपुर अंबारी गांव की महिला प्रधान का ससुर मोइन उद्दीन चौराहा पहुंचा। किसी बात को लेकर उसकी खी...