बुलंदशहर, अगस्त 19 -- खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के माछीपुर गांव के बम्बे के निकट पुलिस और बाइक सवार दो लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरा मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस फरार लुटेरे की तलाश कर रही है । सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने बताया कि खुर्जा देहात पुलिस माछीपुर गांव के बम्बे के निकट संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। जिनको रूकने का इशारा किया गया। पुलिस को देख उन्होंने बाइक को तेजी से मोड़कर अगवाल फ्लाईओवर के नीचे किर्रा मोड़ की तरफ भागने का प्रयास किया। पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर घेराबन्दी की। पुलिस से खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ...