मुजफ्फर नगर, मई 9 -- शहर कोतवाली पुलिस की एक लाख के इनामी रह चुके बदमाश से मुठभेड़ हो गयी। वह पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश से एक तमंचा व एक बाइक बरामद की है। वहीं देर रात खालापार पुलिस ने मुठभेड के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से हरियाणा से चोरी टाटा गाड़ी व एक तमंचा बरामद किया है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि शहर कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया पुलिस टीम के साथ न्याजूपुरा चरथावल रोड पर चैकिंग कर रहे थे। बाइक सवार एक संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस टीम को देखकर बाइक मोड़कर भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने उसका पीछा शुरू कर दिया। पुलिस को देखकर उसने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश प्रवेश सैफी निवासी मक्कीनगर थाना खालापार, हाल निवासी लद्वावाला पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। ...