लखीमपुरखीरी, नवम्बर 17 -- लखीमपुर। उचौलिया थाना क्षेत्र में रविवार आधी रात पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे उसके साथी समेत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। सीओ मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन बदमाश एक बाइक पर गांव की ओर से जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने घेरा डाला। देर रात बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर बदमाश बाइक से उतरकर गन्ने के खेत में चले गए और वहां से पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी अरमान के पैर में गोली लगी। पुलिस ने घेराबंदी कर अरमान और उसके साथी नंगूलाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया। घायल अरमान को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।गिरफ्तार आरोपियों के पास से 315 बोर के ...